


एनडीए की तरफ से केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू को उप-राष्टपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के एलान के बाद जंहा वेंकैया नायडू ने उप-राष्टपति पद के लिए नामांकन कर दिया है तो वंही मोदी कैबिनेट में रिक्त हुए मंत्री पद होने बाद उत्तराखंड के चार सांसदों में से एक को केंद्रीय मंत्री पद मिल सकता है चर्चा है की पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भुवन चंद्र खंडूरी ,रमेश पोखरियाल निशंक,रानी राजलक्ष्मी और भगत सिंह कोश्यारी में से किसी एक संसद को केंद्र में मोदी टीम में शामिल किया जा सकता है जिसमे तेज तर्रार हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का नाम जोरो पर है अटल सरकार में केंद्रीय स्वतंत्र प्रभार मंत्री रह चुके उम्रदराज भुवन चंद्र खंडूरी स्वास्थ ख़राब होने की वजह से उनके नाम चर्चा कम ही है तो वंही नैनीताल से सांसद भगत सिंह कोश्यारी को भी केंद्रीय मंत्री पद मिलने की कम ही उम्मीद जताई जा रही है लिहाजा अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है की जल्द ही भाजपा राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश दौरे पर आ रहे है और उनके आने पर ही चारो सांसदों में से किसी एक को केंद्रीय मंत्री पद का दर्जा देने पर चर्चा हो सकती है