उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रह रहे यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने जा रही है। शासन में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बहुत ही जल्द आदित्यनाथ योगी के परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात हो जाएंगे।
फ़िलहाल पौड़ी प्रशासन द्वारा यमकेश्वर के पंचूर स्थित उनके पैतृक घर पर एक सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है की बहुत ही जल्द वाई श्रेणी की सुरक्षा भी उपलब्ध हो जाएगी।
योगी की माँ सावित्री देवी की आँखे नाम हुई
बीते बृहस्पतिवार को घर के मुख्या दरवाज़े पर पुलिस कर्मी देखकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की माता जी श्रीमती सावित्री देवी के आँखे नाम हो गयी. नम आंखों से उनके मुंह से केवल एक ही शब्द निकला, नहीं था भान कि बेटा बनेगा इतना महान…।
आखिर क्यों दी जा रही है सुरक्षा
पुलिस के अनुसार इतने बड़े पदों पर आसीन होने वाले नेताओं के साथ ही उनके परिजनों को भी सुरक्षा दी जाती है। यह बात और है की आदित्यनाथ योगी ने घर त्याग दिया है और सन्यासी जीवन जीते है लेकिन फिर भी प्रशासन किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहता। यही कारण है की योगी के परिजनों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।