उत्तराखंड में महाविद्यालयो में नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव

अब महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाएंगे,  उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धनसिंह रावत ने कहा है कि अब से छात्रों की भाषण प्रतियोगिता कर उनकी योग्यता के आधार पर छात्रसंघ का गठन किया जाएगा और चुनाव प्रक्रिया को समाप्त कर दिया जायेगा ।

उत्तराखंड में महाविद्यालयो में नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव

डॉ धन सिंह रावत ने यह बड़ी बात ऊखीमठ में नगर पंचायत सलाहकार समिति के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में कही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के शौर्य चक्र से सम्मानित वीरों की फोटो महाविद्यालयों में लगाई जाएगी। जिससे छात्र उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें।

उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में निर्वाचन के स्थान पर उम्मीदवार के छात्र-छात्रओं के सम्मुख पांच मिनट का भाषण दिया जाएगा। भाषण के आधार पर ही छात्र संघ के पदाधिकारियों का चुनाव होगा।

डॉ धन सिंह रावत के इस बयान के बाद उत्तराखंड छात्र राजनीति में हलचल तेज हो सकती है, आपको बता दे कि उत्तराखंड के कई बड़े नेता छात्र राजनीति से ही असल राजनीति में उतरे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here