“उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही,बारिश से कोटद्वार में 6 लोगो के मरने की खबर”

बड़ी खबर :उत्तराखंड में पिछले 24 घंटो से हो रही लगातार बारिश के चलते पूरे उत्तराखंड का बुरा हाल हो गया है भारी बारिश ने कई इलाको में भारी तबाही मचाई हुई है।बारिश से प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान की खबर कोटद्वार से आई है जंहा कई घरों में ना केवल पानी और बल्कि मलबा घुस गया है हालात इतने ख़राब हो गए कि लोगो को पानी आने पर संभालने का मौका भी नही मिला ।कोटद्वार में पानी घरों में घुसने से लगभग 6 लोगो की मौत हो गयी।जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग पानी के तेज बहाव में बह गए…
 
सीओ सिटी कोटद्वार ने फ़ोन पर बातचीत में बताया कि रात में अधिक बारिश की बेवजह से अचानक पानी आ गया ।पानी इलाके में लगभग 6 से 7 फिट था ।लोगो को अंदाज़ा नही हुआ कि बारिश इस तरह होगी ।सीओ जोशी ने कहा कि ये तबाही निचले इलाकों में हुई है ।जिसमे  6 व्यक्ति की बॉडी तो मकानों से ही रिकवर की है कोटद्वार में लगातार अभी भी बारिश जारी है ।मौके पर इलाके में रेस्क्यू की कई टीमें बुलाई गई है ।जबकि स्थानीय पुलिस भी लगातार लोगो को घरों से निकाल रही है ।बताया जा रहा है कि ये मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है ।क्योंकि अभी भी कई घरों के दरवाजे अभी भी अंदर बंद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here