ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस संक्रमित मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी 64 वर्षीय एक मरीज की शुक्रवार को मृत्यु हो गई। जबकि देर रात को देहरादून निवासी मरीज की भी मौत हो गई। एम्स में ऐसे पांच मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के कुल 61 मरीज आ चुके हैं।