उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश और ओले गिरने से मौसम हुआ सर्द…….

0
1064

देहरादून- उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है सुबह से ही अधिकांश जिलों में हल्की बारिश के कारण मौसम सर्द हो गया है….रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र में ओले भी गिरे है। वहीं,  ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय इलाकों मे हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार बने रहेंगें।

गुरुवार की सुबह उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, टिहरी सहित कई क्षेत्रो में हल्की बारिश हो रही है। रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं, गढ़वाल के अन्य इलाकों में बादल छाए हैं। कुमाऊं में भी अधिकांश जिलों में बादल छाए हैं। दून में तो सुबह से ही अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट आन करनी पड़ी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 30 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 30.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here