उत्तराखंड में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 5 दरोगा समेत 23 पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में……

0
865

देहरादून- उत्तराखंड में डेंगू का डंक दिन-प्रतिदिन और अधिक गहराता जा रहा है। ऋषिकेश कोतवाली में 5 दरोगा समेत 23 पुलिसकर्मियों डेंगू की चपेट में है। योग और आध्यात्म की नगरी के रूप में दुनिया भर में मशहूर ऋषिकेश में इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को डेंगू होना स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल रहा है। चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि ऋषिकेश में बड़ी संख्या में विदेशी भी आते हैं और इसलिए यहां की सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था का दुरुस्त होना एक तरह से देश की छवि निर्माण का भी काम करता है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों के बीमार होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऋषिकेश कोतवाली के आधे से ज्यादा पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में हैं। यहां तक की कोतवाली का भोजनालय भी सुनसान पड़ा है और भोजनालय का कर्मचारी खुद डेंगू की चपेट में है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here