उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी हेली एंबुलेंस सेवा, केंद्र ने दी मंजूरी…..

देहरादून- इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए राज्य में एयर एंबुलेंस सेवा का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र की मंजूरी के बाद हेली कंपनी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नागरिक उड्डयन विभाग को एयर एंबुलेंस के लिए कंपनियों के साथ करार करने को कहा गया है। उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से लंबे समय से एयर एंबुलेंस की मांग चल रही है। चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जैसे सीमांत जनपदों में एयर एंबुलेंस की आवश्यकता की अधिक मांग है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार बनने के बाद ही राज्य में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने का वादा किया था। इसी कड़ी में एनएचएम के तहत केंद्र सरकार से 5 करोड रुपए एयर एंबुलेंस के लिए मांगे गए थे, जिसमें केंद्र की मंजूरी के बाद अब एयर एंबुलेंस लाने की कवायद शुरू हो गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here