देहरादून – उत्तराखंड सरकार अब जल्दी ही प्रदेश में तीन नए महाविद्यालय खोलने जा रही है। वर्तमान समय में उत्तराखंड में कुल 199 महाविद्यालय है, जिनमे 1707384 विद्यार्थी अध्ययनरत है। उत्तराखंड सरकार ने देहरादून के बालावाला, पौड़ी के श्रीनगर और पिथोरागढ़ के कनालीछीना क्षेत्र को चिन्हित किया है। सरकार ने तीनों जनपदों के जिला अधिकारीयों से आख्या मांगी है। प्रदेश में नए डिग्री कॉलेज खुलने से इंटरमीडिएट पास करने वाले विद्यार्थियों को अपने ही जिले में अध्यन करने से आसानी होगी।