उत्तराखंड में आज भी कोरोना संक्रमितों का आकंडा चार हज़ार को छूता नज़र आया । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज सूबे में कोरोना के 3998 नए केस मिलें,तो वहीं 19 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।सूबे में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 26980 है। तो वहीं आज 1744 लोगों ने आज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। आज सबसे ज्यादा 1564 पॉजिटिव केस देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 666 और ऊधम सिंह नगर में 523 कोरोना के नए केस मिले।





