
उत्तराखंड ब्रेकिंग : देहरादून भाजपा विधायक उमेश काऊ ने निधि से एक करोड़ दिए , रायपुर में आईसीयू बनाने के लिए दिए एक करोड़ ,पिछले दिनों सरकार ने सभी विधायकों को दी थी छूट ,अपनी निधि से कोविड के लिए अपने क्षेत्र में एक करोड़ खर्च कर सकेंगे ,काऊ बने पहले विधायक, अपनी निधि से दिए एक करोड़ ,भाजपा विधायक उमेश शर्मा काउ ने DM और CDO को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में ICU तैयार करने के लिए भेजी चिट्ठी.




