उत्तराखंड में एक अक्तूबर से विद्यालयों के खुलने का समय बदल जाएगा। स्कूल शीतकालीन व्यवस्था के तहत सुबह 9.30 बजे से खुलेंगे स्कूल और साढ़े तीन बजे छुट्टी होगी…
शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि स्कूल सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक खुलेंगे। स्कूलों का संचालन कोविड19 सुरक्षा के लिए जारी एसओपी के तहत किया जाएगा। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता, मास्क अनिवार्य होगा। हर स्कूल प्रबंधन को इस पर विशेष बात का ध्यान रखना होगा कि प्रतिदिन स्टॉफ के सभी सदस्य और छात्रों की जांच हो।
बता दे कि अब तक विद्यालयों का संचालन ग्रीष्मकालीन समयसारिणी के हिसाब से हो रहा है। जिसके तहत स्कूलों के खुलने का समय प्रात: आठ बजे और बंद होने का समय एक बजे निर्धारित है।