उत्तराखंड: तो यें “छुपा रूस्तम” बैठेगा सीएम की कुर्सी पर..

0
1018

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की फतह ने ऐतिहासिक है। पर अभी तक पार्टी ने सीएम पद के नाम पर अटकी है। पर तब भी सीएम पर के लिए दो नामों को लेकर खूब चर्चाएं हैं।


सीएम पद की रेस के लिए पहला नाम डोईवाला से विजयी रहे त्रिवेंद्र रावत का है। संभावनाएं जतायी जा रही हैं कि आज होने वाली विधायकों की बैठक में रावत के नाम पर मुहर लग जाए। बता दें कि 50 वर्शीय रावत उत्तराखंड में आरएसएस के प्रचारक है। खास बात ये भी है कि राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह के हाथ भी त्रिवेंद्र रावत के साथ है।

दूसरा नाम जो उत्तराखंड के सीएम के तौर पर देखा जा रहा हैं वो है पिथौरागढ़ से विधायक प्रकाश पंत का नाम भी है. चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज भी दौड़ में बताए जा रहे हैं लेकिन केवल दो वर्ष पहले ही पार्टी में शामिल होने के कारण उन्हें सरकार में शीर्ष पद देने की संभावना कम नजर आ रही है.

वैसे पीएम नरेंद्र मोदी के मिजाज से भी हर कोई वाकिफ हैं। गुजरात में भी सीएम विजय रूपाणी का नाम चौकानें वाला था। ऐसे में पीएम की पसंद का कोई छुपा रूस्तम भी उत्तराखंड की कुर्सी पर बैठ सकता है। वैसे आज देर शाम तक ये फैसला हो जाएगा। और उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here