
देहरादून। अब उत्तराखंड में क्रिकेट के दिन फिर जाएंगे। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने बीसीसीआई का धन्यवाद किया है। साथ ही साथ सीओए के चेयरमैन विनोद राय तथा सदस्य सुश्री डायना एडुल्जी का आभार व्यक्त किया है। श्री नौटियाल ने कहा है कि यह उत्तराखंड के खिलाडियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। हमारा विश्वास है की उत्तराखंड के खिलाडी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। लम्बे समय से खिलाडियों को अपने प्रदेश उत्तराखंड से क्रिकेट खेलने का इंतज़ार था. खिलाडियों के लिए ही युसीए ने नवम्बर 2017 को सुप्रीम कोर्ट में पेटिशन दायर की थी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में ‘उत्तराखंड क्रिकेट कंसेंसस कमिटी’ बनी है। फलस्वरूप आज उत्तराखंड को बी. सी. सी. आई. से क्रिकेट की मान्यता मिली है।





