उत्तराखंड के हजारों लोगों के 200 करोड़ रुपए लेकर चिटफंड कंपनी फरार, लोगों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन।

देहरादून/डोईवाला – डोईवाला और भानियावाला सहित पूरे उत्तराखंड में जनशक्ति समिति चिटफंड कंपनी द्वारा हजारों लोगों के पैसे 6 साल में डबल करने के नाम पर ले तो लिए लेकिन जब समय पूरा हुआ और लोगों ने अपने पैसे कंपनी से  मांगे तो कंपनी फरार हो गई।

गढ़वाल के कई थानों के साथ डोईवाला कोतवाली में आरोपी कंपनी और उसके अधिकारी पंकज गंभीर के खिलाफ 2 साल पहले मुकदमा दर्ज कराकर भी पीड़ित लोगों को इंसाफ नहीं मिला।
डोईवाला में सोमवार को डीएम देहरादून सोनिका पहुंची थी तो पीड़ित लोगों ने डीएम से भी मदद की गुहार लगाते हुए पैसे दिलाने की मांग की।

डोईवाला कोतवाली पहुंचे सैकड़ों लोगों ने आरोपी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कंपनी के अधिकारी पंकज गंभीर को पकड़ने की मांग की।

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल के साथ तमाम पीड़ित लोगों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया।

वही डोईवाला कोतवाली मे पहाड़ के जिलों के पीड़ित लोग भी पहुंचे और खून पसीने की कमाई को वापस दिलाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here