उत्तराखंड को नई भाजपा सरकार मिल चुकी है। पिछले कुछ दिनों तक सुना पड़े सचिवालय में भी फिर से चहलकदम बढ़ गई है। वहीं, नए प्रशासनिक अधिकारियों की अदला बदली का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के अपर सचिव पद पर नौकरशाह ओमप्रकाश की नियुक्ति हुई है।
प्रभारी सचिव कार्मिक श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बताया है कि शासन द्वारा जनहित में अपर मुख्य सचिव, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा प्रमुख स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली ओम प्रकाश को प्रमुख स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली के वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं मुख्य स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली के पद पर तैनात किया गया है। ओमप्रकाश के शेष पदभार यथावत रहेंगे।