बड़ी खबर : उत्तराखंड शासन ने उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक समेत 4 प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही इन चारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की भी संस्तुति जारी कर दी है।सूचना निदेशक पंकज पांडे ने बताया कि उत्तराखंड शासन ने उच्च शिक्षा निदेशक और PG कॉलेज हल्द्वानी में तैनात प्राचार्य BC मलकानी, PG कॉलेज हल्द्वानी के प्रोफेसर डॉ एसके लोहानी, PG कॉलेज हल्द्वानी के प्रोफेसर डॉ जगदीश प्रसाद और PG कॉलेज देवीधुरा चम्पावत के प्रोफेसर डॉ एसएस उनियाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ पांडे ने बताया कि शासन द्वारा अनियमितताओं की जांच की गई थी, जिसके बाद ये करवाई की गई है।




