इस सेंसटिव बॉडी पार्ट के साथ पुरूष न करे ये गलतियां, नही तो..!

0
923

नई दिल्ली: पुरुष आम तौर पर स्किन केयर के संबंध में कई छोटी-छोटी गलतियां कर जाते हैं. पुरुषों के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट कंपनी ब्रिकेल के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोश मेयर ने आमतौर पर पुरुषों द्वारा की जाने वाली गलतियों के बारे में बताया है.

mikel-cain_mens_skin_care-3

  • फेस की स्किन काफी सेंसटिव होती है और इसे स्‍पेशल केयर की जरूरत होती है, इसलिए शरीर और चेहरे पर एक ही साबुन नहीं लगाना चाहिए. नेचुरल फेसवॉश का इस्तेमाल करें. यह केमिकल फ्री होने के साथ ही आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया और गंदगी को दूर कर देते हैं.
  • झाग वाला फोमिंग शेव क्रीम से दाढ़ी बनाने पर आपकी स्किन में जलन हो सकती है, इसलिए लोशन वाले शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें. बढ़िया क्वालिटी की शेविंग क्रीम लगाने से आपकी स्किन लाल नहीं पड़ेंगी और जलन भी नहीं होगी. शेविंग के बाद एल्कोहल फ्री आफ्टर शेव लगाएं.
  • रोजाना दो बार चेहरे को फेसवॉश से धोएं और स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर भी लगाएं.
  • सन टैन से बचने के लिए तेज धूप में निकलने से पहले एसपीएफ 15 या इससे ज्यादा जैसे एसपीएफ 20, 30 युक्त सनस्क्रीन क्रीम लगाना नहीं भूलें.

 

 

Tags: @#man@#not@#do@#small@#mistake@#for#$skin#$

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here