इस सुपरस्टार के रिश्तेदार की शादी में देहरादून से दो बस भरकर पहुंचे बराती….

मसूरी{शैली श्रीवास्तव}- इन दिनों मसूरी में तमिल फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत प्रमुख भूमिका में है। दरसल, सुपरस्टार रजनीकांत के रिश्तेदार की शादी में दून से दो बस भरकार बराती मसूरी पहुंचे। यह कोई रजनीकंात के असल रिश्तेदार की शादी नहीं थी, बल्कि मसूरी में शूट हो रही तमिल फिल्म का एक दृश्य था। जिसमें शादी का एक दृश्य फिल्माने के लिए दून से लोगों कों बुलाया गया था। पांच दिन देहरादून में शूंटिग के बाद सोमवार से मसूरी में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। बुधवार शाम कों फिल्म में शादी का सीन शूट किया जाना था। शादी के लिए मसूरी के जेपी होटल कों दुल्हन की तरह सजाया गया था। बताया जा रहा है कि फिल्म में रजनीकांत के किसी रिश्तेदार के यहां शादी थी। शादी के दृश्य के लिए भारी भीड़ की आवश्यकता थी, इसके लिए देहरादून से भी लोगों कों बुलाया गया था। इसमें करीब 100 लडकियां, 50 लड़के और करीब 50 परिवारों कों बुलाया गया थां जिनके रहने खाने की व्यवस्था फिल्म यूनिट की तरफ से की गई थी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here