नई दिल्लीः आपको एक ऐसी आफत की जानकारी होनी चाहिए जो समय से पहले दस्तक दे रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस बार की गर्मी आपको रुला देने वाली है. तापमान इतना ज्यादा होगा कि पिछले 6 साल में पारा इतना कभी नहीं चढ़ा होगा. हो सकता है कि इसकी बानगी आपको आजकल के मौसम को देखकर लग गई हो क्योंकि अभी अप्रैल का महीना शुरू भी नहीं हुआ है और दिल्ली-एनसीआर में पारा 40 डिग्री के आसपास हो चला है.

मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात में अभी से हीट वेव यानी लू चलनी शुरू हो गई है. उत्तर भारत में कई जगह पारा मार्च में सामान्य तापमान से 7-8 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में हीट वेव का दायरा बढ़ेगा और इसका असर दिल्ली पर भी दिखेगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार मार्च में जो तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है वो करीब 10 सालों के बाद हुआ है और इससे पहले साल 2007 में मार्च में पारा 40 के पार गया था.

उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में मौसम विभाग ने तापमान 1-2 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान दिया है और कहा है कि बिना किसी पश्चिमी विक्षोभ के आए बिना पारा नीचे आने की उम्मीद नहीं लग रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक गर्म इलाकों खासकर पंजाब से गर्म हवाओं के आने की वजह से उत्तर भारत में भी गर्मी का सितम बढ़ रहा है. अगले 3-4 दिन तक मौसम विभाग ने ऐसी ही गर्मी जारी रहने की आशंका जताई है लेकिन अप्रैल के पहले हफ्ते में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. इस बार बढ़ी गर्मी के साथ एक और चिंता की खबर आपके लिए है. कल ही मौसम का आंकलन करने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक इस साल मॉनसून कमजोर रहेगा और ये सामान्य से 5 फीसदी कम यानी 95 फीसदी रहने की आशंका है.

देश के कई अलग-अलग इलाकों में मार्च में तापमान बढञने के सालों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं जिनसे साफ है कि इस बरा गर्मी का सितम ऐसा होने वाला है जो सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 38 डिग्री पार रिकॉर्ड किया गया जो करीब 6 सालों का उच्च स्तर बताया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here