इसलिए महिलाएं कर पाती हैं एक साथ कई काम…

0
982

women

मास्को: महिलाओं को एक साथ कई काम करते या फिर एक काम बीच में रोककर दूसरा काम आसानी से निपटाते हुए हम हर रोज देखते हैं. लेकिन कभी सोचा है कि महिलाओं के लिए ये इतना आसान कैसे होता है जबकि पुरूषों के लिए यह मुश्किल भरा होता है.

इसलिए कर पाती हैं एक साथ कई काम
नई रिसर्च का कहना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई काम एक साथ करने के लिए पुरूषों को अपने दिमाग को ज्यादा एक्टिव बनाना पड़ता है और अधिक एनर्जी खर्च करनी पड़ती है. वहीं महिलाओं का दिमाग एक काम रोककर तुंरत दूसरा काम करने में माहिर होता है.

औरतों का दिमाग होता है ज्यादा एक्टिव
रूस के नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी हायर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के शोधकर्ताओं का कहना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि महिलाओं और पुरूषों के दिमाग में अलग-अलग भाग ज्यादा एक्टिव होते हैं.

कैसे की गई रिसर्च
इस स्टडी में 140 को शामिल किया गया था जिनमें 69 पुरूष और 71 महिलाएं थीं. इन सभी की उम्र 20 से 65  साल के बीच थी. रिसर्च के दौरान इन्हें कई काम दिए गए और फंक्शनल एमआरआई सहित उनपर विभिन्न मेडिकल परीक्षण किए गए.

रिसर्च के नतीजे
इससे पता चला कि एक साथ कई काम करने या एक काम रोककर तत्काल दूसरा काम करने के दौरान महिलाओं को ज्यादा एनर्जी खर्च नहीं करनी पड़ती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here