वास्तु शास्त्र धीरे-धीरे लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बनता जा रहा है। घर या ऑफिस बनवाने से लेकर, धन-संपत्ति, स्वास्थ्य और यहां तक की वैवाहिक जीवन में भी वास्तु की मौजूदगी दिखने लगी है। ऐसे में अगर आप भी अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने जा रहे हैं तो इन आसान वास्तु टिप्स को अपनाकर आप भी अपनी जिंदगी में सुख-शांति और खुशहाली ला सकते हैं।
- कैसा हो आपका बेडरूम- वास्तु के हिसाब से पति-पत्नी का बेडरूम हमेशा दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। इससे आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि यदि घर के उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व की दिशा में कोई बेडरूम हो तो आप दोनों उसका इस्तेमाल ना करें।
- कैसे बेड का करें इस्तेमाल- पति-पत्नी जिस बेड का इस्तेमाल करें वो मेटल या धातु का नहीं बल्कि लकड़ी का होना चाहिए। इससे आप दोनों के बीच तनाव में कमी आएगी। साथ ही बेड का साइज भी सामान्य रखें। बहुत बड़े या छोटे बेड का इस्तेमाल न करें।
- सोने की दिशा- सोते वक्त आप दोनों दक्षिण दिशा की ओर सिर रखें। इससे उत्तर दिशा की ओर से आने वाली सकारात्मक ऊर्जा आसानी से आपके शरीर में प्रवेश करेगी। साथ ही पत्नी को हमेशा बेड के बाईं ओर और पति को दाईं ओर सोना चाहिए। इससे आपके रिश्ते में प्यार और अपनापन बना रहेगा।
- दीवारों का रंग- कोशिश करनी चाहिए कि आप दोनों अपने मास्टर बेडरूम में हल्के रंगों का इस्तेमाल करें। जैसे- लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन या फिर रोज पिंक। साथ ही जितना हो सके कमरे को व्यवस्थित रखें और गैर जरूरी चीजों को कमरे में जगह न दें।
- इलेक्ट्रॉनिक सामान न रखें- अपने बेडरूम में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामानों को न रखें। अगर कमरे में ऐसा कोई सामान हो भी तो उसे बेड से दूर हटाकर रखें। ताकि आपकी नींद खराब ना हो।
- आईने की जगह- दंपत्ति को अपने कमरे में आईना नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आप दोनों के बीच झगड़ा होने की संभावना रहती है। लेकिन अगर कमरे में आईना रखना जरूरी हो तो रात के वक्त उसे ढंककर रखें।