इंतजार खत्म, मौसम विभाग ने बताया इस दिन दस्तक देगा मानसून

0
1826

देहरादून। अब गर्मी से राहत मिलने की संभावना बढ़ गई है। इस बार उत्तराखंड में निश्चित समय पर पहुंचेगा मानसून। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 27 जून तक मानसून उत्तराखंड में दस्तक देगा। मानसून से पूर्व शुक्रवार से जारी रविवार तक चली बारिश से प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिल गई है, साथ ही साथ धुंध और धूल से भी राहत मि गई है। अब मौसम विभाग का आकलन है कि 27 जून तक मानसून उत्तराखंड आ जाएगा। मौसम विभाग ने गंगा के जलस्तर चार जिलों में बढ़ने की संभावना भी जताई जिससे तटीय इलाकों के लोगों को अलर्ट किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के रुख बदलने की संभावना है। इससे लगातार आ रही धूल में कमी आएगी। शाम तक काफी हद तक धूल और धुंध के साफ होने की उम्मीद है। मौसम केंद्र प्रभारी बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here