आसमान से फिर बरसेगी आफत, मौसम विभाग ने सचेत रहने के दिए निर्देश…..

देहरादून {शैली श्रीवास्तव}- पिछले दिनों भारी बारिश के चलते जहां प्रदेश भर में बारिश का तांडव देखने कों मिल रहा था तों वहीं एक दो दिन से कम बारिश से आमजन कों राहत मिली है, लेकिन फिर एक बार 3 अगस्त से प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने सबकों सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 3 अगस्त से गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। खासकर 3 अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है।
विक्रम सिंह ने बताया कि आज और कल भले ही बारिश हल्की रहे, लेकिन आने वाले दिनों में भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग के मुताबिक इस दौरान कई जगह भूस्खलन की घटनाएं भी हो सकती हैं। जिसे देखते हुए विभाग की ओर से अर्लट जारी किया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here