पौड़ी – पौड़ी शहर में गुलदार की धमक लगातार बढती जा रही है और आवासीय इलाको की तरफ भी गुलदार की चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है।
पौड़ी शहर के कंडोलिया-सर्किट हाउस मौहल्ला समेत अस्पताल मोहल्ले व प्रेमनगर सहित अन्य कई आवासीय बस्तीयों की तरफ गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है। जंगली क्षेत्रों में रहने के बजाय अब गुलदार आवासीय बस्तीयों की तरफ रूख कर रहा है, जिससे वन विभाग की चिंतायें बढ गई हैं हालांकि गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग की टीम लगातार गस्त भी कर रहा है।
गढवाल वन प्रभाग की डीएफओ ने बताया कि सर्द मौसम में गुलदार की सक्रियता अधिक बढ जाती है ऐसे में उन्हे जैसे ही गुलदार सक्रियता की सूचनायें मिल रही है उन स्थानों में गस्त बढाने के साथ पिंजरे लगाने की अनुमति भी उच्च अधिकारियों से लेने के बाद पिंजरे भी लगाये जा रहे हैं।