देहरादून- रविनाथ रमन के स्टडी लीव पर जाने के बाद शासन ने आर के सुधांशु कों दिया सचिव राज्यपाल का पद। सुधांशु के पास वर्तमान में है शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, आयुष व आयुष शिक्षा पद। इसके अतिरिक्त वर्तमान पद के साथ-साथ उन्हें सचिव राज्यपाल के पद तैनात किया गया है।