देहरादून – उत्तराखंड में आयुष और वेलनेस क्षेत्र में नए निवेश से आने वाले समय में छह हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए आयुष विभाग ने अब तक चार हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू किए हैं।
सरकार ने आयुष व वेलनेस क्षेत्र में पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। आयुष विभाग ने लक्ष्य के सापेक्ष चार हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू किया है। इसमें पतंजलि के साथ एक हजार करोड़ के निवेश पर करार हुआ है। पतंजलि प्रदेश में वेलनेस, योग और औषधीय पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने में निवेश करेगा।
इसके अलावा कुमार ग्रुप के साथ वेलनेस व योग में 1700 करोड़ रुपये के निवेश पर एमओयू किया गया। सचिव आयुष डॉ. पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि निवेशक सम्मेलन तक विभाग निवेश के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। विभाग ने चार हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर निवेशकों के साथ करार किए हैं।
इसमें लगभग छह हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होने की संभावना है। सम्मेलन से पहले 800 करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा। आयुष नीति में वेलनेस, आयुष क्षेत्र में निवेश करने पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन देने की व्यवस्था है।