मेरठ: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने देश की बढ़ती जनसंख्या के लिए एक धर्म विशेष को जिम्मेदार ठहराया है। साक्षी महाराज ने कहा है कि देश में जनसंख्या के कारण समस्याएं खड़ी हो रही हैं। उसके लिए हिंदू जिम्मेदार नहीं है, जिम्मेदार वो हैं जो चार बीवियों और 40 बच्चों की बात कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने साक्षी के बयान को लेकर रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू है।
उधर, बीजेपी ने साक्षी महाराज के बयान से बयान से किनारा कर लिया है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे साक्षी का निजी बयान बताते हुए कहा कि इसे बीजेपी का स्टैंड नहीं समझा जाना चाहिए।
अपने बयान पर सफाई देते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि जमीन तो उतनी ही है, जनसंख्या सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है। न चार बीवी, चालीस बच्चे चलेंगे न तीन तलाक चलेगा। साधुओं के सम्मलेन में मैंने ऐसा कहा था न कि किसी पार्टी की सभा में। न ही किसी उम्मीदवार के पक्ष में कुछ कहा। तो क्या अपने घर में आदमी ऐसी बात नहीं कर सकता? ताला कांग्रेस ने तुड़वाया, ढांचा नरसिम्हा राव ने गिरवाया, आरोप भाजपा पर लगते हैं।
यह पहला मौका नहीं जब साक्षी महाराज ने ऐसे विवादित बयान दिए हैं। अभी हाल ही में उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिंदू नहीं मानते हुए उन्हें ‘राजनीति का पप्पू’ करार दिया था।