आपने सुना क्या !!! अब नीला आसमान देखते हुए करेगें ट्रेन में सफर..

0
704

glass-roof-580x395

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को आसान और दिलचस्प बनाने के लिए कांच की छतों वाली और मनोरंजन प्रणाली से लैस रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा. इससे लोगों को स्विट्जरलैंड की तरह की ट्रेनों में यात्रा करने जैसा अनुभव होगा.

आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने आज बताया कि इस तरह की कोचों का लक्ष्य पयर्टन को बढ़ावा देना एवं घरेलू और विदेशी पर्यटकों को आकषिर्त करना है. भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी), रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) और इंटिगरल कोच फैक्टरी ने संयुक्त रूप से पेरंबूर में कांच की छत वाली ट्रेन को डिजाइन किया है.

जिसका परिचालन इस वर्ष दिसंबर से शुरू होगा. मनोचा ने बताया कि पहली कोच को कश्मीर घाटी में एक नियमित ट्रेन के साथ जोड़ा जाएगा. दो अन्य कोच विशाखापतनम में खूबसूरत अराकू घाटी से गुजरने वाली ट्रेनों में जोड़े जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here