विज़न2020न्यूज। अगर आप इस बात से परेशान है कि आपका बच्चा चीजों को अच्छे से याद नही कर पाता या स्लो लर्नर है तो एक बार इसे जरूर पढ़े। यूं तो हर माता पिता चाहते है उनका बच्चा सबसे होशियार हो,पर उनको ये समझना होगा कि हर बच्चे की अपनी मैंटल और फिजीकल ग्रौथ होती है। इसलिए बच्चो को कमजोर नही समझना चाहिए। किसी बच्चें मे याद करने की क्षमता कम होती है या वो धीरे धीरे ही चीजों को समझ पाता है।
बच्चे को हर रोज कुछ मात्रा में दालचीनी देकर आप उसके मानसिक विकास को बेहतर बना सकते हैं. एक शोध में पाया गया है कि दालचीनी के सेवन से स्मरण शक्ति बेहतर होती है. ये शोध चूहों पर किया गया है.
अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कालीपद पहान के अनुसार, कमजोर छात्रों को बेहतर छात्र बनाने के लिए यह सबसे सुरक्षित और आसान तरीका हो सकता है.
इस शोध के तहत चूहों को दालचीनी मिलाकर खाना दिया गया. जिसे उनकी बॉडी ने रसायनिक क्रिया के बाद सोडियम बेंजोएट में बदल दिया. सोडियम बेंजोएट वो केमिकल है जिसे ब्रेन हैमरेज के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. यह शोध ‘न्यूरोइम्यून फॉर्माकोलॉजी’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया है.