आपके जुराबें करती हैं आपके निजी रिश्ते को मजबूत, जानिए कैसे –

खैर ये बात तो सभी को पता होगी कि मोज़े हमारे शरीर को गरम रखने में खास रोले निभाते हैं, शायद इसीलिए बचपन में घर में अक्सर मोज़े पहने जाने पे भी जोर दिया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि मोजे आपकी सेक्स लाइफ को भी प्रभावित करते हैं.

जब पार्टनर करे इग्नोर तो कुछ ऐसा आजमाएं
एक डच शोध के मुताबिक अगर सेक्स के दौरान मोजे पहने जाएं तो इससे महिलाओं को ऑर्गेज्म का आनंद दोगुना हो जाता है. मोजे पहनने से आराम और गर्मी मिलती है जिससे उनका कंसंट्रेशन सर्दी से हट जाता है और दिमाग के सेक्सुअल सेंसेशन एक्टीवेट हो जाते हैं.

देश में बढ़ रहे हैं दिल के रोगी
जहां शोध से पहले 50 प्रतिशत लोग ही आर्गेज्म पा सके थे. वहीं शोध के बाद 80 प्रतिशत लोगों को इसका फायदा लेते हुए पाया गया.
तो अब मोज़ों को अवॉयड न करें, सर्दियों में अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर करने के लिए आप भी मोजे पहनने की आदत डाल लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here