आपकी पत्नी में है ये गुण, तो बदल जाएगी आपकी किस्मत…

कहते हैं अगर पत्नी सुघड़ हो तो घर स्वर्ग बन जाता है और अगर फ़ूहड़ हो तो वही घर नर्क बन जाता है। इसलिये शादी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रुरी है। वैसे तो प्रकृति ने स्त्री के भीतर कोमलता, सौम्यता और ममत्व के भाव कूट-कूटकर भरे हैं, ये सब भावनाएं हर महिला में समान रूप से देखी भी जाती हैं लेकिन जिस तरह हाथों की पांचों अंगुलियां बराबर नहीं होतीं, उसी तरह हर स्त्री प्यार का सागर हो यह भी ज़रूरी नहीं है।

हम यहां बताने जा रहे हैं किस तरह की पत्नी आपके घर लक्ष्मी बनकर आती है। जिससे कि आपके किस्मत के दरवाजे खुल जाते है। हम यहां ये भी स्पष्ट कर दें कि हम  स्त्री को शुभ या अशुभ की श्रेणी में नहीं बांट कर रहे हैं जिससे स्त्री की गरिमा का हनन हो। यह एक सामान्य लेख है जिस पर विश्वास करना या ना करना आपकी पर निर्भर है।

घर संभालने वाली
अगर आपकी पत्नी घर के काम आसानी से संभाल लेती है, तो वह आपकी किस्मत बदल सकती है। घर के काम जैसे कि भोजन बनाना, साफ-सफाई करना, घर को सजाना, कपड़े-बर्तन आदि साफ करना, बच्चों की जिम्मेदारी ठीक से निभाना, घर आए अतिथियों का मान-सम्मान करना, कम बजट में भी ठीक ढंग से हर काम कर लेना। ऐसे गुण जिस स्त्री में पाएं जाते है वह आपके लिए बहुत ही सौभाग्यशाली है।

पति की हर बात मानने वाली
जो पत्नी अपने पति को सर्वस्व मानती है। साथ ही उसके हर आदेश का पालन करती है। शास्त्रों के अनुसार ऐसी स्त्रियों को पतिव्रता माना जाता है। जो अपने सभी दुख-सुख भूलकर पति की सेवा करने लगती है। साथ ही ऐसा कोई काम या बात नहीं कहती है. जिससे कि उनके पति का दिल दुखे। अगर पति को कोई दुख की बात बतानी हो तो भी वह पूर्ण संयमित होकर कहती है। हर प्रकार के पति को प्रसन्न रखने का प्रयास करती है। ऐसी ही पत्नी को पतिपरायणा कहा गया है।

हर पल धर्म का पालन करने वाली
शास्त्रों के अनुसार धर्म को बहुत अधिक महत्ता दी गई है।  जो कि हर पत्नी का सबसे पहली चीज होती है। उसके बाद ही अन्य चीज मानी जाती है। गरुड़ पुराण के अनुसार, जो पत्नी प्रतिदिन स्नान कर पति के लिए सजती-संवरती है, कम बोलती है तथा सभी मंगल चिह्नों से युक्त है। जो निरंतर अपने धर्म का पालन करती है तथा अपने पति का प्रिय करती है। ऐसी स्त्रियों को ही सबसे अच्छी और सच्ची पत्नी मानना चाहिए। जिसकी भी पत्नी में ऐसे गुण होते है। उस व्यक्ति की किस्मत चमकने से कोई नहीं रोक सकता है।

मीठा बोलने वाली
जिस व्यक्ति की पत्नी सभी से विनम्र भाव से बोलती है। कभी बी गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करती है। वह अपने कुछ को जरुर आगे तक ले जाती है। जो पत्नी अपने पति के साथ-साथ हर पर रहने वाले अन्य सदस्यो से भी विनम्र रहती है। ऐसी पत्नी परिवार के बीच प्रेम उत्पन्न करती है। जिससे कि उनके घर में हमेशा खुशियां बनी रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here