आतंकवाद निरोधक दस्ते ने कच्छ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों को धरदबोचा

0
832

hathkadi

अहमदाबाद: गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित तौर पर जासूसी का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को आज पड़ोसी देश की सीमा से सटे कच्छ जिले से गिरफ्तार किया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘एटीएस को कच्छ के खावडा गांव के दो निवासियों पर पाकिस्तान के आईएसआई के जासूस के तौर पर काम करने का संदेह था और उन पर पिछले एक वर्ष से करीबी निगाह रखी जा रही थी. दोनों को आज एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया.’’
उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि उनके घरों की तलाशी के दौरान एटीएस ने उनके पास से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।’’ भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच यह गिरफ्तारी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here