आटो-विक्रम को सीएनजी में बदलने पर जोर, देहरादून- हरिद्वार में तय किए गए नए रूट्स, ये व्यवस्था होगी लागू!

देहरादून – देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की में नए रूटों को तय किए जाने के साथ ही इन शहरों में प्रदूषण कम किए जाने पर गढ़वाल आयुक्त ने आज संभागीय परिवहन प्राधिकरण के साथ बैठक की। बैठक में कुल 46 बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्य रूप से एनजीटी के आदेश को लेकर चर्चा की गई। दरअसल, देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार का प्रदूषण कम करने को लेकर एनजीटी के चार वर्ष पहले दिए गए सीएनजी विक्रम एवं आटो चलाने के आदेश पर विचार किया जा रहा है।

वहीं, आरटीए अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि आरटीए की बैठक में स्टेकहोल्डर्स परिवहन विभाग से जुड़े व्यवसाई के साथ ही सीएनजी ऑपरेट कर रही कंपनियों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। बैठक में हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में कुछ रूट्स तय किए जाने हैं।

इसके अलावा एनजीटी का जो आदेश था, कि क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल किया जाए जिसमें मुख्य रूप से सीएनजी के इस्तेमाल पर जोर दिया गया था। लिहाजा इस बैठक में सीएनजी इस्तेमाल किए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया है। ऐसे में लोक हितों को ध्यान में रखते हुए तमाम निर्णय लिया जाना है ताकि यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और परिवहन विभाग से जुड़े व्यवसायियों को भी इसका फायदा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here