आज से आरएसएस की बैठक, अमित शाह ले सकते हैं हिस्सा

0
908

mohan_mwn

विज़न2020न्यूज,हैदराबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारणी मंडल की तीन दिवसीय बैठक रविवार से यहां शुरू होगी जिसमें इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हिस्सा ले सकते हैं।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने बताया कि संघ की अखिल भारतीय कार्यकारणी मंडल की बैठक के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ सरसंघचालक मोहन भागवत करेंगे।

उन्होंने कहा कि आरएसएस के सह कार्यवाह भैय्याजी जोशी बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी हिस्सा ले सकते हैं।

वैद्य ने बताया कि विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले आरएसएस के करीब 400 प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में आरएसएस की शाखाओं, सामाजिक एवं सेवा गतिविधियों तथा राष्ट्रीय एवं अन्य समसामयिक मुद्दों पर भी चचा होगी।

उन्होंने कहा, ‘हम राष्ट्रीय परिदृश्य पर चर्चा करेंगे और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर कुछ प्रस्ताव भी पारित किये जायेंगे।’ समान नागरिक संहिता और तीन बार तलाक के विवाद के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह एजेंडा में नहीं है। अगर विधि आयोग लोगों की राय मांगेगा तब बात रखी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here