नई दिल्ली/वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को अब एक नई सौगात मिलने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में आज 51 हजार करोड़ की पाइप लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। सिटी गैस सिस्टम के प्रोजेक्ट के तहत बनारस को फूलपुर- हल्दिया एंड बोकारो- धामरा गैस पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर बनारस के 12 लाख गैस उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां वो 51,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 1500 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन और रेलवे पटरियों को दोहरा करने समेत कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे. कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी परिवर्तन रैली को भी संबोधित करेगे।