
साल 2018 में पड़ने वाला पहला सूर्य ग्रहण15 फरवरी की मध्य रात्रि से शुरू हो जायेगा और इसका मोक्ष 16 फरवरी को सुबह चार बजे होगा। यह ग्रहण रात में होने के कारण भारतीय उपमाद्वीप में दिखाई नहीं देगा। ज्योतिष की मानें तो इसका असर प्रकृति, जीवों और राशियों पर पड़ेगा।

ग्रहण पड़ने का समय-
15 फरवरी की रात 12 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा और अगले दिन 16 फरवरी की सुबह चार बजे तक ग्रहण का मोक्ष होगा।
इस ग्रहण के बाद इन 4 राशियों की किस्मत चमक उठेगी और उनके सारे बिगड़े कम बन जायेंगे!
मेष राशी – इस ग्रहण के बाद मेष राशी वालों को लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं, साथ ही मान सम्मान में वृद्धि होगी और रुके हुए सभी काम बनने के संकेत है .
कन्या राशी – कन्या राशी वालों के लिए आने वाला समय बेहद शुभ रहेगा साथ ही शत्रुओं पर विजय मिलेगी.
वृश्चिक राशी – वृश्चिक राशी वालों के लिए आने वाला समय सफलता दिलाने वाला रहेगा। नौकरी के नए अवसर और कार्य में लाभ होने के योग बन रहे हैं.
धनु- धनु राशी वालों में इच्छाशक्ति बढने की उम्मीद दिखाई दे रही है. यात्रा से लाभ होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं.





