आज भी वीर अब्दुल हामिद के नाम से खौफ खाती है पाकिस्तानी सेना

परमवीर पदक विजेता वीर अब्दुल हामिद का 52-वा शहादत दिवस उनके गांव में धूमधाम से मनाया गया….कार्यक्रम में यूपी के राज्यपाल राम नाइक और सेना प्रमुख विपिन रावत भी शामिल हुए… सेना प्रमुख ने शहीद वीर अब्दुल की पत्नी रसूलन बीबी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्हें सम्मानित भी किया गया.. अब्दुल हमीद का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामूपुर गांव में 1 जुलाई 1933 को हुआ था। उनके पिता लांस नायक उस्मान फारुखी भी ग्रेनेडियर में एक जवान थे। अब्दुल हमीद 27 दिसम्बर 1954 को 4 ग्रेनेडियर में भर्ती हुए, और अपने सेवा काल में सैन्य सेवा मेडल, समर सेवा मेडल और रक्षा मेडल से सम्मान प्राप्त किया था।

  अब्दुल के नाम से खौफ खाती है पाकिस्तानी सेना  

 भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई जंग में दुश्मन के कई टैंकों को बर्बाद करने वाले शहीद कंपनी क्वॉर्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद की आज 52वीं पुण्यतिथि है। वीर अब्दुल हमीद ने मात्र 32 वर्ष की उम्र में दुश्मनों को नाकों चने चबवा दिए थे। दुबले से इस शख्स ने 8 सितंबर 1965 को पाकिस्तान के असल उताड़ नाम के गांव में पकिस्तान के उन फौलादी टैंको को मोम की तरह पिघला दिया, जिन पर देश के दुश्मनों को बहुत नाज था। 

वह 8 सितंबर 1965 की रात पाकिस्तान ने भारत पर धावा बोल दिया था। भारतीय सेना के जवान पाकिस्तानी फौज को जवाब देने के लिए मुस्तैदी से तैयार थे। उन जवानों में अब्दुल हमीद भी पंजाब के तरन तारन जिले के खेमकरण सेक्टर में मोर्चा संभाले हुए थे। पाकिस्तानी फौज हिंदुस्तान की सरजमीं की तरफ आगे बढ़ रही थी। जहां उसके पास पेटन टैंक के रूप में आग बरसाता शैतान था, वहीं भारतीय सेना के पास न तो टैंक था और न ही कोई बड़ा हथियार। भारतीय सैनिक किसी तरह अपनी ‘3.3 रायफल’ और एलएमजी के साथ पेटन टैंकों का मुकाबला करने लगे। यह मुकाबला हर तरह से बेमेल था, लेकिन पाकिस्तानी फौज को शायद पता नहीं था कि भारत के पास अब्दुल हमीद नाम का ‘परमवीर’ है।
7 पाकिस्तानी टैंको को किया था तबाह
वीर अब्दुल हमीद ने अपनी जीप में बैठ कर अपनी गन से पैटन टैंकों के कमजोर अंगों पर एकदम सटीक निशाना लगाते हुए उन्हें एक-एक करके पाकिस्तानी पैटन टैंकों को कबाड़ के ढेर में बदलना शुरू किया। उनको ऐसा करते देख अन्य सैनकों का भी हौसला बढ़ गया और इसका अंजाम यह हुआ कि पाकिस्तानी फौज में भगदड़ मच गई। वीर अब्दुल हमीद ने अपनी ‘गन माउनटेड जीप’ से 7 पाकिस्तानी पैटन टैंकों को तबाह कर दिया था। पाकिस्तानी फौज भाग खड़ी हुई
लेकिन भागते हुए पाकिस्तानियों का पीछा करते अब्दुल हमीद की जीप पर एक गोला गिरा और वह बुरी तरह घायल हो गए। अगले दिन 9 सितम्बर को हमीद दुनिया से रुखसत हो गए। हालांकि उनके स्वर्ग सिधारने की आधिकारिक घोषणा १० सितंबर को की गई थी। इस युद्ध में असाधारण बहादुरी के लिए ‘परमवीर’ अब्दुल हमीद को मरणोपरांत 16 सितंबर 1965 को भारत सरकार ने सेना के सर्वोच्च मेडल परमवीर चक्र देने की घोषणा की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 1966 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन ने उनकी पत्नी रसूलन बीबी को यह सम्मान सौंपा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here