आज बिहार चुनाव में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं करेंगे सीएम योगी

0
1245

सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार  को धार देने के लिए फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को शुरू करेंगे। बिहार चुनावों में योगी आदित्यनाथ अपनी पहली रैली की शुरुआत कैमूर से करेंगे. यहां दोपहर 12 बजे योगी जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद वे रोहतास में एनडीए के उम्मीदवारों के लिए चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि आज योगी आदित्यनाथ की 3 सभाएं होंगी। 12 बजे कैमूर में, 2 बजे अरवल और 3.15 पर रोहतास के विक्रमगंज में योगी रैली को संबोधित करेंगे।

भाजपा के स्टार प्रचारक

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में कई नेता शामिल हैं। कुल 30 स्टार प्रचारकों में से 17 बिहार भाजपा से ही हैं। पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की जारी की गई सूची के मुताबिक नितिन गडकरी, बीएल संतोष, सौदान सिंह, भूपेंद्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

वहीं अन्य स्टार प्रचारक व वरिष्ठ नेता जैसे योगी आदित्यनाथ, रघुवर दास, स्मृति ईरानी और धर्मेंद्र प्रधान को शमिल किया गया है। वहीं बिहार भाजपा से ड़ा. संजय जायसवाल, सुशील कुमार मोदी, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, गिरिराज सिंह, मनोज तिवारी, नित्यानंद राय, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, शिव नारायण, गोपाल ठाकुर, अजय निषाद, संजय पासवान और सम्राट चौधरी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here