मेष :- आज अपने किन्हीं सगे संबंधियों के साथ कहीं घूमने जा सकते है, जिसके ऊपर धन खर्च होगा । परिवार वालों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा । कार्यक्षेत्र में भी शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी ।
वृष :- आज कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होगे और स्वभाव में गुस्से की बढ़ोतरी होगी जिसके कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है । आज के दिन सरसों के तेल का उपयोग न करें । घर में बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर दिक्कतें आ सकती हैं ।
मिथुन :- आज का दिन आपके लिए कई तरह की परेशानियाँ लेकर आएगा, आपके हर काम के अंदर बाधाएँ आएंगी । स्वस्थ्य को लेकर भी परेशानियाँ खड़ी हो सकती हैं । कन्यायों की सेवा करने से शुभ फल प्राप्त होंगे ।
कर्क :- आपके स्वभाव में गुस्से की बढ़ोतरी बनेगी जिसके कारण किसी तरह का नुकसान उठाना पड़ सकता है । विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा परीक्षा आदि में सफलता प्राप्त होगी । आज के दिन आपका शुभ रंग काला होगा ।
सिंह :- आज आपका मन धार्मिक कार्यों की तरफ बढ़ेगा और आप इनमे आगे आकर हिस्सा लेंगे । परिवार से मिलने वाले सुख में वृद्धि देखने को मिलेगी । मानशिक शांति बनी रहेगी, आज के दिन बनाई गयी योजना आपकी सफल होगी ।
कन्या :- आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, शरीर मे आलस्य की बढ़ोतरी रहेगी । अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है । अपने पिता के साथ तालमेल न बिगाड़ें ।
तुला :- यह समय आपका कुछ खास अच्छा नहीं है आपको सावधान रहने की जरूरत है । विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा परीक्षाओं में सफलताएँ प्राप्त होंगी । दोस्तों की बातों में आकर कोई काम न करें अन्यथा मान-सम्मान की हानि का सामना करना पड़ सकता है ।
वृश्चिक :- आज आप अपनी योग्यता और बुद्धिमता से अपने हर काम को आसानी से पूरा कर लेंगे, और इनमे सफलता भी प्राप्त होगी । अपने मन में भ्रम न पैदा होने दें अन्यथा काम में मन नहीं लग पाएगा और न ही कोई काम पूरा हो पाएगा ।
धनु :- आज का दिन परिवार के साथ जितना ज़्यादा समय व्यतीत करेंगे उतना आपके लिए अच्छा रहेगा, किसी भी काम को प्रारम्भ करने से पहले घर के बड़े बुजुर्गों से राय मशवरा जरूर करें । अपने स्वभाव पर काबू रखें और कुत्तों की सेवा करने से शुभ फल मिलेगे ।
मकर :- घर परिवार में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । पेट संबन्धित दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है । अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें अन्यथा किसी के साथ मन मुटाव हो सकता है । आज के दिन कोई भी काम आप शुरू करेंगे उसमे आपको सफलता प्राप्त होगी ।
कुंभ :- आज के दिन मित्रों से हर संभव सहयोग मिलेगा । कार्य क्षेत्र में शुभ समाचारों की बढ़ोतरी बनी रहेगी । परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा । अपने और पिता के स्वास्थ्य में दिक्कतें आ सकती है, आपको ध्यान रखने की आवश्यकता है ।
मीन :- आज के दिन घर से बाहर निकलते हुए सावधानी वरतें, दुर्घटना होने के योग बने हुए हैं । परिवार के साथ अच्छा संबंध बनाकर रखें, मानशिक शांति बनी रहेगी । माता के स्वास्थ्य को लेकर दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं आज के दिन किसी प्रकार की मरम्मत अपने घर में न करवाएँ ।