आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना।

हरिद्वार – हरिद्वार मे आजाद समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के हरिद्वार पहुंचने पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत।

हरिद्वार के बहादराबाद सलेमपुर मे आज आजाद समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया। अपने सैकड़ों समर्थकों के काफिले के साथ बहादराबाद टोल प्लाजा से पार्टी प्रदेश कार्यालय सलेमपुर तक सैकड़ों गाडियों लम्बे काफिले के साथ रोड शो किया।

बता दे की भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी व चंद्रशेखर आजाद के समर्थक सैकड़ों की बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे थे। आजाद समाज पार्टी का उत्तराखंड में पहला प्रदेश कार्यालय हरिद्वार में खोला गया है। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने बताया कि आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए हरिद्वार पहुंचे है।

वहीं मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए महक सिंह ने कहा कि एकपक्षीय सरकार है। जहां विपक्ष नहीं होता वहां सत्ता वादी सरकार मनमाने तरीके से कार्य करती है।

वही अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए महक सिंह ने कहा कि यह दल नहीं चाहते हैं कि बहुजन का यह मिशन भीम आर्मी अपने वर्चस्व रूप में आए भीम आर्मी हमेशा कमजोर और पिछड़े लोगों के साथ हैं। हरिद्वार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी अपने उम्मीदवार जनता के बीच में उतारेगी और लोगों के हक की लड़ाई हमेशा लडी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here