हरिद्वार – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा ने शनिवार को शहरभर में तिरंगा यात्रा निकाली।
ज्वालापुर के जड़वाड़ा पुल से शुरू हुई भाजपा की तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने किया। रैली में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिशवरानंद, ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर, रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए।
हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा उत्तराखंड वीर भूमि है और इसका सम्मान करने आज हमारे द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जो उत्तराखंड में एक नया इतिहास रचेगी।