आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ शिमला से किया वर्चुअल संवाद।

0
423

पौड़ी – आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत सरकार के नौ मंत्रालयों व विभागों द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ शिमला से वर्चुअल संवाद किया गया।

इसी क्रम में जनपद पौड़ी के प्रेक्षागृह तथा कृषक विज्ञान केंद्र भरसार औद्योानिक विश्वविद्यालय में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रेक्षागृह पौड़ी में जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रेक्षागुह पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े हुये लाभार्थियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को कार्यक्रम में प्रसस्ति पत्र और विभागीय योजना से सम्बधित पारितोष प्रदान किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम जन-मानस को विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद और पी.एम. किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक धनराशि की 11वीं0 किस्त का हस्तांतरण किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश आज विश्व में तीसरा सबसे अधिक स्टार्टअप वाला देश बन गया है, साथ ही हम सबसे अधिक निवेश आकर्षित कर रहे हैै। देश में महिलाओं को धुऐं से मुक्ति देने वाली उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों महिलायें सशक्त हुुई है। जनधन योजना, आधार कार्ड, बैंक खाते, डी.बी.टी जैसे डिजिटल माध्यम से फर्जी लाभार्थियों को बाहर कर असली लाभार्थियों की पहचान करके उनको पूरी धनराशि उनके खातों में पहुंचाई जा रही है। इस अवसर पर प्रेक्षागृह पौड़ी में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान तेजी से पूरा किया गया है।

कोविड काल में पुलिस, स्वास्थ्य, सफाई कर्मी, नगर निकाय, नगर पंचायतों, वालिटियर्स के साथ ही विभिन्न विभागों और मीडियाकर्मियों द्वारा व्यापक सहयोग प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा किये गये विभिन्न कार्यो को प्रभावी रूप में धरातल पर उतारा जा रहा है। कोरोना काल में देश भर के किसी भी जनपद से पौड़ी में सबसे अधिक आक्सीजन प्लाण्ट लगाये गयेे, साथ ही जनपद में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी आक्सीजन प्लाण्ट लगने से लोगों को व्यापक लाभ मिला। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कई कल्याणकारी योजनाओं का भी जनपद में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है।
जनपद पौड़ी के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के सम्बोधन से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि इन योजनाओं से गरीब व आम जनमानस को विकास की नई दिशा मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here