आजम की बेटी का रेप होता, तब वो क्या कहते…

0
787

bulandshahrलखनऊ। यूपी के बुलंदशहर में मां और बेटी से गैंगरेप का मामला अब राजनीतिक मोड़ ले चुका है।

इस मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान ने विवादित बयान दिया है।

आजम ने कहा है कि यह मामला सरकार की छवि खराब करने की कोशिश हो सकती है। इसकी जांच होनी चाहिए।

वहीं आजम के इस बयान पर पीडि़त परिवार का कहना है कि यह हताशा से भरा हुआ है।

शुक्रवार की रात हुई इस घटना पर आजम ने कहा था, ‘वोट के लिए लोग किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।’

उन्होंने कहा था कि जब मुजफ्फरनगर, शामली और कैराना हो सकता है, तो यह क्‍यों नहीं। इसकी जांच होनी चाहिए।

आजम के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने कहा है कि यह बयान मानवता से परे है।

भाजपा ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। अखिलेश यादव सरकार को भी बर्खास्त करने की मांग उठ चुकी है।

 

इस बीच खबर यह भी है कि आजम खान के बयान से सीएम अखिलेश यादव नाराज हैं।

नवभारत टाइम्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी आजम को तलब कर सकती है। एक्शन भी लिया जा सकता है।

मां और बेटी से गैंगरेप का मामला

शुक्रवार की रात एक परिवार शाहजहांपुर से लौट रहा था। बुलंदशहर में किसी ने उनकी कार को लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया।

चालक ने गाड़ी रोकी, बंदूक की नोक पर बदमाश उन्हें बंधक बनाकर ले गए।

पुलिस के मुताबिक परिवार के साथ लूटपाट की गई. आदमी को बांध दिया गया।

35 साल की महिला और उसकी बेटी को दूर तक घसीटकर ले गए। तीन घंटे तक मां और बेटी से गैंगरेप किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here