देहरादून -चंपावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है की बीजेपी पार्टी और सूबे के मुख्यमंत्री आचार संहिता का लगातार उलंघन कर रहे है। इसको लेकर आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और आचार संहिता का उलंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस के महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा की बीजेपी सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित कर रही है। जिसका संज्ञान निर्वाचन आयोग को लेना चाहिए और जरूरी कार्यवाही करनी चाहिए। महामंत्री ने कहा कि यदि मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं करता है तो मसले के सम्बंध में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से मुलाकात कर सीएम के नामांकन को रद्द करने की मांग की जाएगी।