आखिर मंत्री के पैर क्यों छूता है अधिकारी,पढ़िए पूरी खबर

शिष्टाचार भेंट हो तो अलग बात है मगर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी जब मंत्री के पैर छुए तो इसे आप क्या कहेंगे…जी हां ऐसा ही एक वाकया सामने आया है बाजपुर में, जहां क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य बालिका छात्रावास में वृक्षा रोपण के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी और कई शिक्षक भी मौजूद थे.इस समारोह के बीच ही खण्ड शिक्षा अधिकारी सभी के सामने मंत्री जी के पैर छू रहे हैं और अपने पद की गरीमा तक को भूल गये है
बताया जा रहा है की यह शिक्षा अधिकारी 2010 से 2012 तक पहले कही और तैनात थे.उसके बाद फिर मई 2017 में खण्ड शिश्रा अधिकारी अपनी मनचाही जगह बाजपुर में फिर से तैनात हो गये.राजनैतिक ताल्लुकाल रखने की वजह से ही माना जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी अपनी मनचाही जगह पर पोस्टिंग करा लेते हैं.फिर मंत्री जी के पैर छूने का आखिर कुछ तो इनको फल मिलना ही चाहिए था.लिहाजा चर्चाए जोरों पर हैं कि मंत्री जी के पैर छूने वाले अधिकारी अपनी गरीमा को भूल जाते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here