
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री खजान दास की माने तो पार्टी के प्रदेश कार्यलय में सुबह के समय गाँधी जयंती का आयोजन किया गया था। लेकिन हकीकत कुछ और ही है,जब इस बात की पुष्टि करने के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मिडिया वालो ने अपने कैमरे को घुमाया गया. तो कहीं भी गाँधी की फोटो या प्रतिमा लगी नही पायी है ,और न ही कार्यकर्म जैसे कहीं कोई माहोल दिखा। ऐसे में स्पष्ट था की बीजेपी अपने प्रदेश कार्यलय में गाँधी और शात्री जयंती मनाना भूल गयी थी। जिसके बाद अब पार्टी के नेता सफाई दे रहे है। आपक बता दे की बीजेपी के प्रदेश कार्यलय में दर्जनभर स्टाफ और पार्टी संघटन के प्रदेश महामंत्री संजय कुमार निवास करते है,और आज भी दोपहर तक पार्टी कार्यलय में भी अपने कक्ष में मोजूद रहे।