आजकल रणबीर कपूर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. पहले कंगना रनौत और अब रणबीर,ये सिलसिला अभी भी जारी है .. रणबीर कपूर की लव लाइफ हमेशा से ही लोगों में चर्चा का विषय रही है. पहले दीपिका पादुकोण और फिर कैटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद से ही रणबीर का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा रहा है.
कुछ महीनों पहले रणबीर और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के अफेयर की खबरें उड़ी थीं. पर रणबीर ने साफ इनकार कर दिया था. लेकिन हाल ही में आयी रणबीर और माहिरा की कुछ ऐसी तस्वीरें जिसके बाद उनके लिए भी अपने अफेयर को छुपा पाना मुश्किल है.
यह न्यूयॉर्क की तस्वीरें हैं जहां रणबीर संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं. इन तस्वीरों में रणबीर और माहिरा एकसाथ सिगरेट पीते दिखे .. यह किसी इवेंट की तस्वीर नहीं है बल्कि एक आम दिन की तस्वीर है जो किसी फैन द्वारा खींची हुई मालूम पड़ती हैं.
इंस्टाग्राम पर एक फैन प्रोफाइल द्वारा ये तस्वीरें शेयर की गई हैं.
रणबीर जहां इन तस्वीरों में कैजुअल टी-शर्ट और पजामे में नजर आ रहे हैं वहीं माहिरा ने सफेद रंग की क्यूट सी बैकलेस ड्रेस पहनी है.
अब उनके फैंस को भी ये बात जानने की जल्दी है . खैर ये तो वक़्त बताएगा या रणबीर की आखिर ये सब क्या चल रहा है ..