आखिर कौन सी और क्यों अक्षय की 5 फिल्में कभी टीवी पर नहीं दिखाई जातीं ?

देहरादून;   बॉलीवुड में सुपर स्टार अक्षय कुमार को लोग उनके बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानते हैं। हर साल अक्षय लगभग 3 से 4 फिल्में रिलीज करते हैं, जिसमें से एक या दो तो हिट होती ही हैं। लेकिन अक्षय कुमार की 5 ऐसी कौन सी फिल्में हैं जो आज तक टीवी पर नहीं आईं ? जो कि एक बड़ा सवाल है।
अक्षय की 5 फिल्में जो कभी टीवी पर नहीं आईं इसकी सबसे बड़ी वजहप्रोड्यूसर सुनील दर्शन को माना जाता है। जिन्होंने कभी उन फिल्मों के सेटेलाइट राइट्स किसी टीवी को नही बेचे। दरअसल दर्शन का मानना था कि सिनेमा सिर्फ बड़े पर्दे के लिए ही होता है छोटे पर्दे के लिए नहीं। सुनील दर्शन ने पहली बॉलीवुड फिल्म ‘इंतकाम’ प्रोड्यूस की, जिसमें सनी देओल और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे।

अक्षय की वो फिल्में जो प्रोड्यूसर की वजह से टीवी पर नहीं आ सकीं..
जानवर (1999)
ज्ञात हो कि सुनील दर्शन की फिल्म जानवर में अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को कुछ समय तक जी सिनेमा पर दिखाया गया लेकिन बाद में बंद कर दिया गया।
एक रिश्ता (2001)
ये फिल्म सुनील दर्शन ने ही डायरेक्ट भी की थी, इस फिल्म को कभी भी टीवी पर नहीं दिखाया गया. फिल्म में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, करिश्मा कपूर और जूही चावला मुख्य भूमिका में थे।
हां मैंने भी प्यार किया (2002)
धर्मेश दर्शन की इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे, इस फिल्म को आपने शायद ही कभी टीवी पर देखा होगा।
अंदाज (2003)
राज कुंवर की डायरेक्टेड फिल्म ‘अंदाज’ में प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. शुरुआती दौर में ये फिल्म कुछ चैनल्स में आई थी लेकिन फिर कभी नहीं आई।
दोस्ती (2005)
अक्षय कुमार, लारा दत्ता, करीना कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म में प्यार और दोस्ती के कुछ किस्से दिखाए गए थे. ये फिल्म आज तक टीवी पर नहीं आई तो कम लोग ही इस फिल्म के बारे में जानते हैं क्योंकि ये फिल्म कुछ खास नहीं चली थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here