आईटीबीपी के फैमिली कॉलोनी परिसर में व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या।

चम्पावत – चंपावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में स्थित 36 वी वाहिनी आईटीबीपी के फैमिली कॉलोनी परिसर में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

लोहाघाट थाने के एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि सुबह पुलिस को आइटीबीपी फैमिली परिसर में कमरे के भीतर एक व्यक्ति द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या करने की सूचना मिली। जिसके बाद वे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के द्वारा सर्वप्रथम आईटीबीपी के अधिकारियों व मृतक के रिश्तेदारों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को पंखे से उतारकर लोहाघाट भेजा, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

मृतक जगदीश कार्की की S/O पान सिंह कार्की निवासी धूमर मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ का रहने वाला है जो 36 वी वाहिनी आइटीबीपी लोहाघाट में तैनात अपने रिश्तेदारों के यहां आया हुआ था। जिसने कमरे के अंदर पंखे से लटक कर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली उक्त मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here